20241026_143231-scaled
20241027_143351-scaled
20241112_092511-scaled
20240714_193514
previous arrow
next arrow
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Top-50 रेलवे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रश्न | Gk Questions in Hindi

आज के इस पोस्ट में हमलोग Top-50 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रश्न को देखने वाले है। Gk Questions in Hindi

कौन सा पत्ता खाने से दिमाग तेज होता है? Gk Questions in Hindi

1. दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन है ?
(A) दोदाबेटा
(B) अन्नाइमुदी
(C) कंजनजंघा
(D) अन्नापूर्णा

2. चाय की खेती के लिए उत्तम मिट्टी कौन है ?
(A) काली मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) लेटेराइट मिट्टी
(D) पीली मिट्टी

3. ‘वृद्ध गंगा’ किस नदी को कहा जाता है?
(A) कावेरी
(B) कृष्णा
(C) नर्मदा
(D) गोदावरी

4. ‘दक्षिण की गंगा’ किस नदी को कहा जाता है ?
(A) नर्मदा
(B) कृष्णा
(C) कावेरी
(D) गोदावरी

5. मिट्टी का अध्ययन कहलाता है ?
(A) पेट्रोलॉजी
(B) पेडोलॉजी
(C) लिम्नोलॉजी
(D) डेन्ड्रोलॉजी

6. भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी किस द्वीप पर स्थित है ?
(A) बैरन द्वीप
(B) नारकोण्डम द्वीप
(C) न्यू मूर द्वीप
(D) पम्बन द्वीप

7. सोमपैंस जनजाति कहाँ के निवासी है ?
(A) लक्षद्वीप
(B) निकोबार द्वीप
(C) दमन द्वीव
(D) दादर-नगर हवेली

8. न्यू मूर द्वीप कहाँ पर स्थित है ?
(A) अरब सागर
(B) हिन्द महासागर
(C) प्रशांत महासागर
(D) बंगाल की खाड़ी

9 . भारत का कौन-सा द्वीप प्रवाल निर्मित है ?
(A) लक्षद्वीप
(B) पम्बन द्वीप
(C) अण्डमान-निकोबार
(D) दादर-नगर हवेली

10. भारत का रूर किस पठार को कहा जाता है ?
(A) दवकन का पठार
(B) मेघालय का पठार
(C) छोटानागपुर पठार
(D) मालवा का पठार

Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi 

11. जहाँ पर आज हिमालय पर्वत है, वहाँ पहले कौन-सा सागर था ?
(A) अरब सागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) टेथिस सागर

12. हिमालय किस प्रकार के पर्वत है ?
(A) अवशिष्ट पर्वत
(B) ज्वालामुखी पर्वत
(C) भ्रंशोत्थ पर्वत
(D) वलित पर्वत

13. कौन-सी नदी डेल्टा नहीं बनाती है ?
(A) ताप्ति नदी
(B) नर्मदा नदी
(C) कावेरी नदी
(D) दोनों (A) एवं (B)

14. धुआँधार जलप्रपात किस नदी में गिरती है ?
(A) कावेरी
(B) ताप्ति
(C) कृष्णा
(D) नर्मदा

15. चट्टानों का अध्ययन कहलाता है ?
(A) पेडोलॉजी
(B) लिम्नोलॉजी
(C) पेट्रोलॉजी
(D) पोमोलॉजी

16. झीलों का अध्ययन कहलाता है ?
(A) लिम्नोलॉजी
(B) डेण्ड्रोलॉजी
(C) पेडोलॉजी
(D) टैक्नोलॉजी

17. पुरानी जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है?
(A) खादर
(B) बांगर
(C) दलहन
(D) लोएस

18. पवन द्वारा निर्मित मैदान क्या कहलाता है ?
(A) पेडीप्लेन
(B) ऑरचीड
(C) सलाईडेन
(D) इनमें से कोई नहीं

19. नवीन जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है?
(A) बांगर
(B) रेगुड़
(C) खादर
(D) लोएस

20. नर्मदा नदी का उद्‌गम स्थल है ?
(A) नासिक
(B) बालेश्वर
(C) जबलपुर
(D) अमरकंटक

Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi 

21. ब्रह्मपुत्रा नदी को तिब्बत में किस नाम से जाना जाता है ?
(A) दिहांग
(B) हुगली
(C) सांग्पो
(D) मानस

22. लक्षद्वीप में द्वीपों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 25
(B) 20
(C) 30
(D) 36

23. नीलगिरि पर्वतमाला की सबसे ऊँची चोटी है?
(A) अन्नाईमुदी
(B) दोदाबेटा
(C) अमरकंटक
(D) महेन्द्रगिरि

24. गारो, खासी एवं जयंतियाँ जनजातियाँ भारत के किस राज्य में रहते है ?
(A) असम
(B) नागालैण्ड
(C) मेघालय
(D) सिक्किम

25. कपास की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) पीला मिट्टी
(C) लेटेराइट मिट्टी
(D) काली मिट्टी

26. भागीरथी एवं अलकनंदा नदी किस स्थान पर आकर मिलती है ?
(A) देव प्रयाग
(B) देहरादून
(C) हरिद्वार
(D) गंगोत्री

27. नीलगिरि की पहाड़ी कहाँ पर स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक

28. एमरॉल्ड आइलैण्ड’ के नाम से किस द्वीप को जाना जाता है ?
(A) लक्षद्वीप
(B) अंडमान-निकोबार
(C) दमन एवं द्वीव
(D) न्यू-मूर द्वीप

29. जाड़े की मौसम में तमिलनाडु राज्य में वर्षा किस मॉनसून के कारण होती है ?
(A) दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून
(B) उत्तरी-पश्चिमी मॉनसून
(C) लौटता हुआ मॉनसून
(D) भूमध्य सागरीय मॉनसून

30. लक्षद्वीप की राजधानी कहाँ है ?
(A) कावारती
(B) पोर्टब्लेयर
(C) कोहिमा
(D) दमन एवं दीव

JOIN NOW

31. ‘बिहार का शोक’ किस नदी को कहा जाता है?
(A) ब्रह्मपुत्र नदी को
(B) दामोदर नदी को
(C) कोसी नदी को
(D) पुनपुन नदी को

32. आदम ब्रीज किनके बीच स्थित है ?
(A) श्रीलंका एवं केरल
(B) तमिलनाडु एवं श्रीलंका
(C) श्रीलंका एवं मालद्वीव
(D) श्रीलंका एवं जावा

33. भारत का एकमात्र सुसुप्त ज्वालामुखी किस द्वीप पर स्थित है ?
(A) पम्बन द्वीप
(B) न्यू-मूर-द्वीप
(C) लक्ष्यद्वीप
(D) नारकोण्डम द्वीप

34. ‘बंगाल का शोक’ किस नदी को कहा जाता है?
(A) कोसी
(B) दामोदर
(C) कावेरी
(D) नर्मदा

35. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी पश्चिम दिशा की ओर प्रवाहित होती है ?
(A) गंगा
(B) ताप्ती
(C) नर्मदा
(D) दोनों (B) एवं (C)

36. अंडमान-निकोबार की राजधानी कहाँ है ?
(A) कावारती
(B) पोर्टब्लेयर
(C) कोहिमा
(D) दमन एवं दीव

37. काली मिट्टी को किस नाम से भी जाना जाता है ?
(A) पीट
(B) रेगुड़
(C) खादर
(D) बांगर

38. नर्मदा एवं ताप्ती नदी के बीच कौन-सा पर्वत माला स्थित है ?
(A) अरावली
(B) सतपुड़ा
(C) नीलगिरि
(D) विन्ध्याचल

39. गंगा एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त धारा को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) मेघना
(B) दिहांग
(C) भागीरथी
(D) हुगली

40. दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून सर्वप्रथम भारत के किस राज्य में आकर टकराती है?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल

41. भारत में अधिकांश वर्षा किस मानसून से होती है ?
(A) दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून
(B) उत्तरी-पश्चिमी मॉनसून
(C) लौटता हुआ मॉनसून
(D) भूमध्य सागरीय मॉनसून

42. किस पर्वतमाला को ‘सह्याद्रि’ कहा जाता है ?
(A) सतपुड़ा
(B) पश्चिमी घाट
(C) पूर्वी घाट
(D) अरावली

43. काली मिट्टी का विस्तार कहाँ सर्वाधिक है ?
(A) तमिलनाडु
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) महाराष्ट्र

44. कौन सा पत्ता खाने से दिमाग तेज होता है?
(A) पुदीना 
(B) तुलसी
(C) अड़हूल 
(D) पालक 

Leave a Comment