WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रश्न | Gk Questions in Hindi

आज के इस पोस्ट में हमलोग सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रश्न को देखने वाले है। Gk Questions in Hindi

दही और जलेबी खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है? Gk Questions in Hindi

1. भारत में दशमलव मुद्रा प्रणाली कब शुरू की गई ?
(A) 1934
(B) 1945
(C) 1957
(D) 1965

2. भारत में कागजी मुद्रा का प्रचलन किस वर्ष हुआ ?
(A) 1862
(B) 1975
(C) 1880
(D) 1885

3. भरतनाट्यम किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?
(A) केरल
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) असम

4. 2 अक्टूबर को किस रूप में मनाया जाता है ?
(A) बाल दिवस
(B) हिन्दी दिवस
(C) शहीद दिवस
(D) अहिंसा दिवस

5. गाँधी जी ने किस घटना से दुःखी होकर असहयोग आन्दोलन को स्थगित कर दिया?
(A) चौरी-चौरा काण्ड
(B) लाहौर काण्ड
(C) मुजफ्फरपुर काण्ड
(D) काकोरी काण्ड

6. एक रुपये के नोट पर किसका हस्ताक्षर होता है?
(A) RBI के गवर्नर
(B) वित्त सचिव
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति

7. जात्रा किस राज्य का लोक-नृत्य है ?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडू
(C) पश्चिम बंगाल
(D) महाराष्ट्र

8. वर्तमान में भारत में थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष क्या है ?
(A) 1993-94
(B) 1996-97
(C) 2001-2002
(D) 2004-05

9. भारत में पहली बार रुपया नामक सिक्का का प्रचलन किस शासक के द्वारा किया गया ?
(A) अकबर
(B) शेरशाह सूरी
(C) अशोक
(D) चन्द्रगुप्त मौर्य

10. भारत का सर्वाधिक विदेशी मुद्रा किसके आयात पर खर्च होती है ?
(A) वस्त्र
(B) आभूषण
(C) पेट्रोलियम
(D) चाय

Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi 

11. महात्मा गांधी ने भारत में सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया ?
(A) चम्पारण में
(B) दाण्डी में
(C) अहमदाबाद में
(D) खेड़ा में

12. किस घटना के विरोध में गांधी जी ने ‘कैसर-ए-हिन्द’ की उपाधि लौटा दिया ?
(A) चौरी-चौरा काण्ड
(B) लाहौर काण्ड
(C) जलियाँवाला बाग कांड
(D) काकोरी काण्ड

13. ग्रेशम का नियम का संबंध किससे है?
(A) शेयर बाजार से
(B) मुद्रा प्रचलन से
(C) बीमा प्रचलन से
(D) इनमें से कोई नहीं

14. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?
(A) रविन्द्रनाथ टैगोर
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

15. यक्षगान किस राज्य का लोक नृत्य है?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश

16. भारतीय मुद्रा निर्गमन किस प्रणाली पर आधारित है?
(A) थोक मूल्य सूचकांक पर
(B) मुद्रा स्फीति
(C) न्यूनत्तम कोष प्रणाली
(D) इनमें से कोई नहीं

17. एलोरा की गुफा भारत के किस राज्य में है ?
(A) केरल
(C) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

18. मुद्रा स्फीति में किसको लाभ होता है?
(A) व्यापारी को
(B) उद्योगपति को
(C) ऋणी व्यक्ति को
(D) किसान को

19. सबसे महँगी मुद्रा कौन है ?
(A) पाउंड
(B) डॉलर
(C) रुपया
(D) टका

20. महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी, 1948 को किसके द्वारा कर दिया गया ?
(A) नाथुराम गोडसे
(B) मोहन भागवत
(C) सुभाष चन्द्रबोस
(D) जे०एल० मेहता

Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi 

21. गांधी जी के द्वारा दांडी मार्च के समय उनके कितने अनुयायी उनके साथ थे ?
(A) 72
(B) 78
(C) 85
(D) 95

22. किस आंदोलन में महात्मा गांधी के द्वारा ‘करो या मरो’ (Do or Die) का नारा दिया गया ?
(A) नील आंदोलन
(B) असहयोग आंदोलन
(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन

23. अभी तक भारत में कितनी बार मुद्रा का अवमूल्यन किया गया है ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

24. हरि प्रसाद चौरसिया संबंधित है ?
(A) संतुर वादन से
(B) बांसुरी वादन से
(C) तबला वादन से
(D) शहनाई वादन से

25. महात्मा गांधी अपने जीवन में सिर्फ एक बार कांग्रेस के अध्यक्ष कहाँ के सम्मेलन में बने थे ?
(A) कानपुर अधिवेशन
(B) बेलगाँव अधिवेशन
(C) पूना अधिवेशन
(D) मुम्बई अधिवेशन

26. कुचीपुड़ी किस राज्य का प्रमुख शास्त्रीय नृत्य है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

27. महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रिका से भारत किस वर्ष में लौटे ?
(A) 1915
(B) 1917
(C) 1916
(D) 1918

28. एक रूपये मूल्य से अधिक के सभी नोटों पर किसका हस्ताक्षर होता है ?
(A) RBI के गवर्नर
(B) वित्त सचिव
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति

29. प्लास्टिक मनी किसे कहा जाता है ?
(A) क्रेडिट कार्ड
(B) पैन कार्ड
(C) निर्वाचन कार्ड
(D) इनमें से कोई नहीं

30. कथकली किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) महाराष्ट
(D) बिहार

JOIN NOW

31. मोहिनीअट्टम नृत्य का संबंध किस राज्य से है?
(A) असम
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) केरल

32. महात्मा गांधी भारत में सत्याग्रह का प्रयोग पहली बार किस आंदोलन से शुरू किया ?
(A) खेड़ा आंदोलन
(B) नील आंदोलन
(C) असहयोग आंदोलन
(D) भारत छोड़ो आंदोलन

33. महात्मा गांधी को पहली बार ‘राष्ट्रपिता’ कहकर किसने संबोधित किया?
(A) रविन्द्रनाथ टैगोर
(B) सुभाष चन्द्रबोस
(C) भगत सिंह
(D) चन्द्रशेखर आजाद

34. कत्थक कहाँ का प्रसिद्ध नृत्य है ?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर भारत
(D) कर्नाटक

35. लिंगराज का मंदिर भारत के किस राज्य में है?
(A) ओडीसा
(B) बिहार
(C) सिक्किम
(D) राजस्थान

36. राजघाट किस महान व्यक्ति का समाधि स्थल है ?
(A) इंदिरा गांधी
(B) राजीव गांधी
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) महात्मा गांधी

37. Post Dated Cheque की संज्ञा गांधी ने किस प्रस्ताव को दिया था ?
(A) अगस्त प्रस्ताव
(B) भारत छोड़ो आंदोलन
(C) क्रिप्स प्रस्ताव
(D) रौलेट एक्ट

38. देवास बैंक नोट प्रेस भारत के किस राज्य में है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) बिहार

39. भारतीय रुपये के नये चिह्न ‘₹’ का डिजाइन किसने तैयार किया है ?
(A) डॉ. उदय कुमार
(B) राकेश मोहन
(C) रंगनाथ मिश्रा
(D) विमल जलान

40. गांधो जी को अर्द्धनग्न फकीर किसने कहा था?
(A) विस्टन चर्चिल
(B) राकेश मोहन
(C) सरदार पटेल
(D) बाल गंगाधर तिलक

41. दही और जलेबी खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है? 
(A) कैंसर 
(B) वबासीर 
(C) सिरदर्द 
(D) पथरी

Leave a Comment