आज के इस पोस्ट में हमलोग रेलवे प्रतियोगिता प्रश्न को देखने वाले है। Gk Questions in Hindi
1. वायुमंडल की सबसे नीचली परत कहलाता है ?
(A) आयन मंडल
(B) ओजोन मंडल
(C) समताप मंडल
(D) क्षोभमंडल
2. वायुमंडल की आर्द्रता किससे मापी जाती है ?
(A) बैरोमीटर से
(B) हाइग्रोमीटर
(C) टेक्नो मीटर
(D) रेनगेज
3. भारत रत्न से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन थे-
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) पं. जवाहर लाल नेहरू
(C) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(D) इंदिरा गांधी
4. रक्त का शुद्धिकरण किसके द्वारा होता है?
(A) फेफड़ा
(B) किडनी
(C) लीवर
(D) अमाश्य
5. ओजोन परत मापने की इकाई है ?
(A) डॉबसन
(B) मैक
(C) फैदम
(D) वाटसन
6. मनुष्य का हृदय सामान्य स्थिति में प्रति मिनट कितनी बार धड़कता है ?
(A) 60 बार
(B) 72 बार
(C) 80 बार
(D) 85 बार
7. रैमन मैग्सेसे पुरस्कार किस देश के द्वारा प्रदान किया जाता है ?
(A) स्विट्रजरलैंड
(B) नीदरलैण्ड
(C) जापान
(D) फिलीपिन्स
8. सर्वदाता रक्त समूह किसे कहा जाता है?
(A) AB
(B) A
(C) B
(D) O
9. क्षोभ मंडल में प्रति 165 मी० की ऊँचाई बढ़ने के साथ कितना तापक्रम नीचे गिर जाता है ?
(A) 5°C
(B) 4°C
(C) 2°C
(D) 1°C
10. भारत रत्न प्राप्त करने वाले प्रथम विदेशी थे ?
(A) डॉ० नेलसन मंडेला
(B) डॉ० सुकर्णो
(C) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
(D) नवाज शरीफ
Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi
11. रक्त (क्षारीय) का pH मान कितना होता है ?
(A) 5.4
(B) 6.4
(C) 7.4
(D) 6
12. तानसेन सम्मान किस राज्य सरकार के द्वारा प्रदान किया जाता है ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) छतीसगढ़
(D) मध्य प्रदेश
13. भारत-रत्न से सम्मानित प्रथम भारतीय महिला थी ?
(A) ऐनी बेसेन्ट
(B) श्रीमती सरोजनी नायडु
(C) विजय लक्ष्मी पंडित
(D) इंदिरा गांधी
14. फेरल के नियम का संबंध है ?
(A) पवनों की दिशा से
(B) जल धारा की दिशा से
(C) समुद्री तुफान की दिशा से
(D) प्रतिचक्रवात से
15. एशिया का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता है?
(A) भारत रत्न को
(B) रैमन मैग्सेसे को
(C) निशान-ए-पाकिस्तान को
(D) गांधी शांति पुरस्कार को
16. शरीर में क्रोमोसोम की संख्या कितनी होती है?
(A) 42
(B) 46
(C) 48
(D) 52
17. मनुष्य के सौंदर्य का अध्ययन कहलाता है ?
(A) युजेनिक्स
(B) पोमोलॉजी
(C) केलोलॉजी
(D) एनाटोमी
18. सामान्य मनुष्य का रक्त चाप कितना होता है?
(A) 120/80 मिमी
(B) 120/30 मिमी
(C) 120/60 मिमी
(D) 120/40 मिमी
19. ग्रैमी पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय थे ?
(A) मेहश महाराज
(B) पं. दीनानाथ वर्मा
(C) पंडित रविशंकर
(D) पंडित विष्णु शर्मा
20. सर्वग्राही रक्त समूह किसे कहा जाता है ?
(A) AB
(B) A
(C) B
(D) O
Read Also >> Railway GK Questions in Hindi
21. शरीर में हड्डियों की कुल संख्या होती है ?
(A) 399
(B) 299
(C) 206
(D) 270
22. भारत में सबसे अधिक वर्षा होती है ?
(A) उत्तरी-पूर्वी मॉनसून से
(B) उत्तरी-पश्चिमी मॉनसून से
(C) दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून से
(D) लौटता हुआ मॉनसून से
23. टीबिया नामक हड्डी पायी जाती है ?
(A) पैर में
(B) बाँह में
(C) गर्दन में
(D) इनमें से कोई नहीं
24. शरीर में अमीनो अम्ल की संख्या होती है ?
(A) 14
(B) 18
(C) 20
(D) 24
25. चुनापत्थर किस चट्टान के अपरूप है?
(A) आग्नेय चट्टान
(B) अवसादी चट्टान
(C) रूपान्तरित चट्टान
(D) इनमें से कोई नहीं
26. भारत का सर्वोच्च सम्मान कौन-सा है?
(A) परमवीर चक्र
(B) पद्म श्री
(C) भारत रत्न
(D) पद्म विभूषण
27. शरीर की सबसे बड़ी ग्रथि कौन-सी है?
(A) हाइपोथैलमस ग्रंथि
(B) यकृत ग्रंथि
(C) पिट्यूटरी ग्रंथि
(D) थाईराइड ग्रंथि
28. Rh फैक्टर की खोजकर्ता कौन थे ?
A) विलियम हायें
(B) जेनर
(C) लैण्ड स्टीनर एवं बीनर
(D) लुई पाश्चर
29. सभी प्रकार की मौसमी घटनाएँ घटती है ?
(A) आयन मंडल में
(B) ओजोन मंडल में
(C) समताप मंडल में
(D) क्षोभ मंडल में
30. बोरलॉग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) संगीत
(B) सिनेमा
(C) खेल
(D) कृषि
JOIN NOW
31. प्रथम ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?
(A) डॉ० अमृता पटेल
(B) महादेवी वर्मा
(C) सुमित्रा नन्दन पंत
(D) जी शंकर कुरूप
32. वायु में नाइट्रोजन कितना प्रतिशत होता है ?
(A) 78%
(B) 71%
(C) 0.03%
(D) 21%
33. संगीत के क्षेत्र का सर्वोच्च पुरस्कार है?
(A) ग्रैमी पुरस्कार
(B) बोरलॉग पुरस्कार
(C) रैमन मैग्सेसे
(D) भारत रत्न
34. मनुष्य के शरीर में कितना रक्त पाया जाता है?
(A) 4-5 लीटर
(B) 5-6 लीटर
(C) 6-7 लीटर
(D) 7-8 लीटर
35. श्वेत रक्त का जीवन काल है ?
(A) 120 दिन
(B) 60 दिन
(C) 40 दिन
(D) 2-4 दिन
36. पचे हुए भोजन का अवशोषण कहाँ पर होता है ?
(A) आमश्य
(B) बड़ी आँत
(C) छोटी आँत
(D) अंत: ग्रहण
37. ब्लड बैंक कहलाता है ?
(A) स्पलीन (प्लीहा)
(B) लीवर
(C) सेरेब्रम
(D) अस्थिमज्जा
38. सर्वाधिक लवणता वाला झील है ?
(A) मृत सागर
(B) कैस्पियन सागर
(C) वान झील
(D) साम्भर झील
39. समुद्री जल की औसत लवणता कितनी होती है ?
(A) 20%
(B) 30%
(C) 35%
(D) 45%
40. संवहनीय वर्षा किस क्षेत्र में सर्वाधिक होती है?
(A) विषुवत्तीय क्षेत्र में
(B) समशीतोष्ण क्षेत्र में
(C) ध्रुवीय क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
41. लार में कौन-सा एंजाइम पाया जाता है ?
(A) माल्टोज
(B) सुक्रोज
(C) लैक्टोज
(D) टायलिन
42. रक्तचाप किस यंत्र से मापा जाता है ?
(A) टोपोमीटर
(B) स्फिग्मोमौनोमीटर
(C) नाइनोमीटर
(D) बैरोमीटर
43. मानव शरीर का सामान्य ताप कितना होता है?
(A) 98.6°F
(B) 37°C
(C) 310 K
(D) तीनों सही है
44. किस फल को खाने से दिमाग तेज होता है?
(A) सेब
(B) अनार
(C) केला
(D) पपीता