आज के इस पोस्ट में हमलोग सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रश्न को देखने वाले है। Gk Questions in Hindi
1. सीसे के सिक्के का प्रचलन सर्वप्रथम किस वंश के शासकों ने किया ?
(A) राष्ट्रकूट
(B) चालुक्य
(C) चोल
(D) सातवाहन
2. ‘बच्चा मनुष्य का पिता होता है’, यह कथन किसका है ?
(A) विलियम बर्डसवर्थ
(B) शेक्सपियर
(C) चाल्स नेपियर
(D) कैचरीन
3. वास्कोडिगामा कालीकट कब पहुँचा ?
(A) 1486
(B) 1498
(C) 1501
(D) 1504
4. दामोदर नदी घाटी परियोजना की स्थापना हुई ?
(A) 1935 में
(B) 1940 में
(C) 1948 में
(D) 1955 में
5. विश्व का एक मात्र महाद्वीप कौन है जहाँ पर एक भी ज्वालामुखी नहीं है ?
(A) एशिया
(B) यूरोप
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) ऑस्ट्रेलिया
6. स्वेज नहर किन दो सागरों को जोड़ती है?
(A) भूमध्य सागर एवं लाल सागर
(B) अरब सागर एवं हिन्द महसागर
(C) उत्तरी सागर एवं बाल्टिक सागर
(D) कैरीबियन सागर एवं प्रशांत महासागर
7. ‘डबल फॉल्ट’ शब्द का संबंध किस खेल से है ?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) पोलो
(D) टेनिस
8. अंतर्राष्ट्रीय एटॉमिक एनर्जी एजेंसी का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) लंदन
(B) पेरिस
(C) न्यूयॉर्क
(D) वियना
9. पौधों के द्वारा नाइट्रोजन को किस रूप में ग्रहण किया जाता है ?
(A) अमोनिया
(B) नाइट्रेट
(C) पोटाश
(D) सल्फर
10. विश्व की सबसे बड़ी खाड़ी कौन-सी है?
(A) हडसन
(B) खम्भात
(C) मैक्सिको
(D) मन्नार
Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi
11. पृथ्वी की सबसे नीचली परत कहलाता है ?
(A) सियाल
(B) सीमा
(C) क्रोड
(D) इनमें से कोई नहीं
12. पंचायती राज किस पर आधारित है ?
(A) लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण
(B) ग्राम विकास योजना
(C) सता का केन्द्रीयकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
13. नेपोलियन बोनापार्ट किस देश का निवासी था?
(A) इंग्लैण्ड
(B) जर्मनी
(C) फ्रांस
(D) रूस
14. द्वितीय विश्व युद्ध के समय इंगलैण्ड का प्रधानमंत्री कौन था ?
(A) वालपोल
(B) लॉर्ड कलीमेंट एटली
(C) विस्टन चर्चिल
(D) लॉर्ड माउण्ट बेटन
15. द्वितीय सिख युद्ध किस गवर्नर जनरल के शासन काल में लड़ा गया ?
(A) लॉर्ड वेलेजली
(B) विलियम बेंटिक
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड रिपन
16. ‘भारत का प्रत्येक नागरिक भ्रष्ट है’, यह कथन किस गवर्नर जनरल का था ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड क्लाईव
(C) लॉर्ड कार्नवालिस
(D) लॉर्ड लिटन
17. राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है ?
(A) 12 जनवरी को
(B) 31 अक्टूबर को
(C) 11 जुलाई को
(D) 5 सितम्बर को
18. प्रोटीन क्या है ?
(A) पॉलिपेप्टाइड्स
(B) एन्जाइम
(D) सुक्रोज
(C) एलजाइम
19. महाराष्ट्र प्रान्त का मुख्य त्योहार है ?
(A) दीपावली
(B) दशहरा
(C) गणेश चतुर्थी
(D) छठ
20. महाराष्ट्र राज्य से लोक सभा में कितने सदस्य जाते है ?
(A) 36
(B) 40
(C) 48
(D) 55
Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi
21. शिरडी धाम भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
22. सात टापुओं का नगर किसे कहा जाता है ?
(A) कोलकाता
(B) दिल्ली
(C) मद्रास
(D) मुम्बई
23. भारतीय मौसम वेद्यशाला कहाँ पर स्थित है ?
(A) नासिक
(B) पूणे
(C) मुम्बई
(D) औरंगाबाद
24. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र कहाँ पर स्थित है ?
(A) नासिक
(B) पूणे
(C) ट्राम्बे
(D) बंगलौर
25. बम्बई का नाम मुम्बई किस वर्ष किया गया ?
(A) 1985
(B) 1990
(C) 1992
(D) 1995
26. गेटवे ऑफ इंडिया कहाँ पर स्थित है?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) नई दिल्ली
(D) मद्रास
27. डीगो-गार्सिया कहाँ पर स्थित है ?
(A) प्रशांत महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) अरब सागर
28. भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य को किस देश के संविधान से लिया गया है ?
(A) U.S.A.
(B) इंग्लैण्ड
(C) कनाडा
(D) सोवियत संघ
29. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के प्रथम भारतीय न्यायाधीश कौन थे ?
(A) डॉ. एस० मुखर्जी
(B) नागेन्द्र सिंह
(C) खुशवंत सिंह
(D) बी०एन० राव
30. कुतुबमीनार का निर्माण किसने शुरू करवाया था ?
(A) बलबन
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) फिरोज तुगलक
JOIN NOW
31. कुतुबमीनार के निर्माण कार्य को किसने पूर्ण करवाया ?
(A) अरामशाह
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खिलजी
32. भारत प्रशासनिक सेवा का जन्मदाता किसको माना जाता है ?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) लॉर्ड वेलेजली
(D) लॉर्ड रिपन
33. ‘अंत्योदय’ का विचार किसने दिया था ?
(A) जय प्रकाश नारायण
(B) वशिष्ठ नारायण
(C) शंकर नारायण
(D) भवभूति नारायण
34. हेमावती किसकी सहायक नदी है ?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) कृष्णा
(D) कावेरी
35. हांगेन्काल झरना किस नदी पर स्थित है ?
(A) तुंगभद्रा
(B) नर्मदा
(C) गोदावरी
(D) कावेरी
36. बांग्लादेश ने अपनी स्वतंत्रता की घोषणा कब की ?
(A) 5 दिसम्बर, 1971
(B) 17 सितम्बर, 1972
(C) 16 दिसम्बर, 1971
(D) 16 नवम्बर, 1971
37. होम्योपैथी का जन्म किस देश में हुआ?
(A) भारत
(B) इंग्लैण्ड
(C) U.S.A.
(D) जर्मनी
38. जल की कठोरता किसके कारण होती है ?
(A) मैग्नीशियम बाइकार्बोनेट
(B) क्लोरिन
(C) सोडियम
(D) कैल्शियम कार्बोनेट
39. लिबर्टी की प्रतिमा कहाँ पर स्थित है?
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) न्यूयॉर्क
(D) मास्को
40. रेबीज के इलाज की खोज किसने की थी ?
(A) लुईस हेमिल्टन
(B) लुईस पाश्चर
(C) लुईस पेट्रोक
(D) लुईस ब्राऊन
41. ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1500 ई०
(B) 1600 ई०
(C) 1608 ई०
(D) 1400 ई०
42. किस फल का बीज सांप के जहर को उतार देता है?
(A) लीची
(B) आम
(C) इमली
(D) पपीता