WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

BPSC प्रतियोगिता प्रश्न | Gk Questions in Hindi

आज के इस पोस्ट में हमलोग सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रश्न को देखने वाले है। Gk Questions in Hindi

भारत के किस राज्य में चूहे का मंदिर है Gk Questions in Hindi

1. गुलाम वंश के संस्थापक किसे माना जाता है ?
(A) महमूद गजनवी
(B) मोहम्मद गोरी
(C) इल्तुतमिश
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक

2. सांची के स्तूप को किसने बनवाया था?
(A) अजातशत्रु
(B) बिम्बिसार
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) अशोक

3. केरल राज्य की राजधानी कहाँ है ?
(A) कोचीन
(B) त्रिवेन्द्रम
(C) कालीकट
(D) कोची

4. तानसेन किसके दरबार में रहते थे ?
(A) जहाँगीर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) शाहजहाँ

5. चीनी यात्री फाह्यान किसे दरबार में आया था ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) हर्षवर्धन
(C) चन्द्रगुप्त प्रथम
(D) चन्द्रगुप्त-II

6. भारत में किस मुगल बादशाह के द्वारा मनसबदारी प्रथा का प्रचलन किया गया ?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर

7. दक्षिण भारत का कश्मीर किसे कहा जाता है ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) गोआ
(D) केरल

8. विश्व पर्यटन दिवस कब मनाई जाती है?
(A) 24 मार्च
(B) 14 सितम्बर
(C) 12 अगस्त
(D) 27 सितम्बर

9. काला पैगोडा कहाँ पर स्थित है ?
(A) कोणार्क
(B) उदयपुर
(C) जयपुर
(D) बालासोर

10. पंचतंत्र के लेखक कौन है ?
(A) कालीदास
(B) चाणक्य
(C) विष्णु शर्मा
(D) कल्हण

Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi 

11. सर्वाधिक मसाला उत्पादक राज्य है ?
(A) असम
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) केरल

12. सिकन्दर की मृत्यु किस स्थान पर हुई थी ?
(A) काबुल
(B) बगदाद
(C) बेबीलोन
(D) तेहरान

13. खून की कमी से कौन-सी बीमारी होती है ?
(A) हैजा
(B) एनीमिया
(C) ट्रेकोमा
(D) पीलिया

14. गुरू तेगबहादुर की हत्या किस मुगल शासक ने करवाया था ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

15. एलोरा एवं एलीफेन्टा में शैलकृत चैत्य किस काल की है ?
(A) राष्ट्रकुट
(B) पल्लव
(C) चोल
(D) इनमें काई नहीं

16. चीन में लाल क्रांति कब हुई ?
(A) 1910
(B) 1920
(C) 1949
(D) 1955

17. विश्व का सबसे छोटा देश कौन है ?
(A) मालदीव
(B) सूडान
(C) श्रीलंका
(D) बेटिकन सिटी

18. लखनऊ से पहले अवध की राजधानी कहाँ थी?
(A) फैजाबाद
(B) इलाहाबाद
(C) कानपुर
(D) मुरादाबाद

19. निम्नलिखित में से किस राजवंश की नौसैनिक शक्ति मजबुत थी ?
(A) चेर
(B) राष्ट्रकूट
(C) चोल
(D) चालुक्य

20. अरब सागर की रानी किसे कहा जाता है ?
(A) त्रिवेन्द्रम
(B) कोचीन
(C) कालीकट
(D) नीलगिरि

Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi 

21. ग्रामीण विकास संस्थान (RDI) कहाँ स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) सिकन्दराबाद
(C) हैदराबाद
(D) लखनऊ

22. अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष कैसा दिखाई देता है ?
(A) नीला
(B) पीला
(C) भूरा
(D) काला

23. बिजली के बल्ब का तंतु किसका बना होता है?
(A) ताँबा
(B) चांदी
(C) टंगस्टन
(D) आयरन

24. भारतीय संविधान में संसदीय स्वरूप किस देश के संविधान से लिया गया है ?
(A) U.S.A.
(B) फ्रांस
(C) कनाडा
(D) ब्रिटेन

25. चीन में लाल क्रांति किसके नेतृत्व में किया गया ?
(A) माओ-त्से-तुंग
(B) चाऊ-जु-कुआ
(C) जीपलिंग
(D) ली-फांग

26. संसार में मीठे पानी का सबसे बड़ी झील कौन है ?
(A) वुलर झील
(B) कैसपीयन सागर
(C) चिल्का झील
(D) सुपीरियर झील

27. विटामिन A की कमी से कौन-सी बीमारी होती है?
(A) रतौंधी
(B) बुखार
(C) बेरी-बेरी
(D) स्कर्वी

28. ग्राण्डस्लैम किससे संबंधित है ?
(A) लॉन टेनिस
(B) फुटबाल
(C) हॉकी
(D) बैडमिंटन

29. कोबाल्ट किस विटामिन में पाया जाता है ?
(A) A
(B) C
(C) D
(D) B12

30. डायनामाइट में मुख्य रूप से किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) नाइट्रोग्लिसरीन
(B) हाइड्रोजन
(C) यूरेनियम
(D) हेमेटाइट

JOIN NOW

31. राज्य सभा के एक तिहाई सदस्य कितने वर्षों के अंतराल पर सेवानिवृत्त हो जाते है ?
(A) 6 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 2 वर्ष

32. विश्व एड्स दिवस किस तिथि को मनाई जाती है ?
(A) 5 मार्च
(B) 14 अगस्त
(C) 1 दिसम्बर
(D) 5 जनवरी

33. संसद की दोनों सदनों की संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोकसभा के अध्यक्ष

34. चमगादड़ किस प्रकार की प्राणी है?
(A) स्तनधारी
(B) पक्षी वर्ग
(C) संघ कॉर्डेटा
(D) एम्फीबिया वर्ग

35. शुंग वंश के संस्थापक कौन थे ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) पुष्यमित्र शुंग
(C) शिशुनाग
(D) अजातशत्रु

36. राजतरंगिनी के लेखक कौन है ?
(A) कालिदास
(B) अश्वघोष
(C) विष्णु शर्मा
(D) कल्हण

37. ‘द मेकिंग ऑफ द महात्मा’ फिल्म के निर्देशक कौन है ?
(A) श्याम बेनेगल
(B) सत्यजीत रे
(C) सतीश धवन
(D) डेविड धवन

38. महाबलिपुरम् का रॉक कट मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) नरसिंह वर्मन-1
(B) नरसिंह वर्मन-II
(C) राजराज प्रथम
(D) रषि कृति

39. कवि हरिसेन किसके दरबारी कवि थे?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) चन्द्रगुप्त-II
(C) समुद्रगुप्त
(D) चन्द्रगुपत प्रथम

40. ‘गुगली’ शब्द का संबंध किस खेल से है ?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) टेनिस
(D) क्रिकेट

41. तमाशा एवं लावणी कहाँ का लोक नृत्य है ?
(A) गुजरात
(B) उत्तराखंड
(C) महाराष्ट्र
(D) ओडिसा

42. दीनार किस देश की मुद्रा है ?
(A) ईरान
(B) तेहरान
(C) सऊदी अरब
(D) इराक

43. अल्बानिया देश की राजधानी कहाँ है?
(A) तिराना
(B) बगदाद
(C) पनामा
(D) कंपाला

44. नवरत्नों का संबंध किससे है ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) हुमायूँ

45. पीट सम्प्रास का संबंध किस खेल से है ?
(A) फुटबाल
(B) बैडमिंटन
(C) टेनिस
(D) बिलियर्डस

46. भारत के किस राज्य में चूहे का मंदिर है?
(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात 
(D) राजस्थान 

Leave a Comment