आज के इस पोस्ट में हमलोग सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रश्न को देखने वाले है। Gk Questions in Hindi
1. अरैबिका किसकी किस्में है ?
(A) चाय
(B) कॉफी
(C) धान
(D) गेहूँ
2. मछलियों से संबंधित अध्ययन क्या कहलाता है?
(A) एंटीमोलॉजी
(B) लैषिडैटेरियोलॉजी
(C) इक्थियोलॉजी
(D) थक्नोलॉजी
3. किसान का मित्र’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) केंचुआ
(B) चूहा
(C) टीडा
(D) तितली
4. बच्चों वाली गाय को कहा जाता है ?
(A) हिच
(B) डम्ब
(C) डैम
(D) खूर
5. फलों के मीठे स्वाद का मुख्य कारण उसमें मौजूद है –
(A) ग्लूकोज
(B) सुक्रोज
(C) फ्रक्टोज
(D) रिबोज
6. गायों की सबसे भारी नस्ल कौन-सी है?
(A) सारंग
(B) कांकरेज
(C) मुंगा
(D) सानेन
7. सर्वप्रथम कृत्रिम गर्भाधान भारत में किस वर्ष में प्रारंभ किया गया ?
(A) 1842
(B) 1942
(C) 1945
(D) 1948
8. फूलों का अध्ययन कहलाता है ?
(A) एन्थोलॉजी
(B) पोमोलॉजी
(C) स्पर्मोलॉजी
(D) सेरेनिओलॉजी
9. फलों का अध्ययन कहलाता है ?
(A) पोमोलॉजी
(B) स्पर्मोलॉजी
(C) हर्टीकल्चर
(D) टेक्सोनॉमी
10. भेड़ का गर्भकाल लगभग कितने दिन का होता है ?
(A) 90
(B) 120
(C) 150
(D) 320
Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi
11. मुर्गी के अंडा में कितना प्रतिशत प्रोटीन होता है ?
(A) 8%
(B) 10%
(C) 12%
(D) 30%
12. जया, सोना तथा पद्मा किसकी प्रजातियाँ है ?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) चना
(D) मकई
13. कपास पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है ?
(A) तना
(B) फूल
(C) बीज
(D) छाल
14. सिल्क का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) बांग्लादेश
(D) अमेरिका
15. दूध का pH मान लगभग कितना होता है ?
(A) 2.4 से 2.8
(B) 7
(C) 8.4
(D) 6.4 से 6.6
16. पाश्चुरीकरण प्रक्रिया में दूध को कितना डिग्री सेन्टीग्रेट पर रखा जाता है ?
(A) 50°
(B) 55°
(C) 60°
(D) 62°
17. आलू किसका उदाहरण है ?
(A) तना
(B) बीज
(C) फूल
(D) पत्ती
18. गोल्डन फाइबर के रूप में किसे जाना जाता है?
(A) कपास
(B) जूट
(C) नायलॉन
(D) सिल्क
19. वनस्पति जगत का सबसे बड़ा समूह है ?
(A) लिम्फोसाइट
(B) थैलोफाइटा
(C) टेरिडोफाइटा
(D) ब्रायोफाइटा
20. गेहूँ उत्पादन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मिट्टी कौन-सी है ?
(A) काली मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) लैटेराइट मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi
21. आलू का संबंध किस कुल से है ?
(A) सोलेनेसी
(B) रोजेसी
(C) मिरटेसी
(D) कम्पोजिटी
22. वनों के संरक्षण एवं संवर्द्धन से संबंधित क्रिया क्या कहलाता है ?
(A) सिल्वीकल्चर
(B) हर्टीकल्चर
(C) एपीकल्चर
(D) पीसीकल्चर
23. रबर उदाहरण है ?
(A) रेशेदार फल का
(B) नकदी फसल का
(C) रबी फसल का
(D) खरीफ फसल का
24. ‘अन्नाज की रानी’ किसे कहा जाता है ?
(A) धान
(B) गेहूँ
(C) बाजरा
(D) मक्का
25. जीव-जातियों के नामकरण व वर्गीकरण का अध्ययन क्या कहलाता है ?
(A) डेन्ड्रोलॉजी
(B) टेक्सोनॉमी
(C) सॉरोलॉजी
(D) ऑर्निघोलॉजी
26. मूर्रा, मेहसाना, सुरती, जाफरानी किसकी प्रमुख नस्लें है –
(A) गाय
(B) भैंस
(C) बकरी
(D) भेड़
27. राष्ट्रीय जल नीति कब लागू हुई ?
(A) 1975
(B) 1948
(C) 1942
(D) 1987
28. हरियाली योजना का संबंध किससे है?
(A) कृत्रिम वर्षा
(B) जल प्रबंधन
(C) दूध उत्पादन
(D) अंडा उत्पादन
29. दालचीनी प्राप्त होता है ?
(A) पौधों के छाल से
(B) तना से
(C) फूल से
(D) फल से
30. मिट्टी में नाइट्रोजन की कमी पूरा करने के लिए किसे बोने की प्राथमिकता दी जाती है ?
(A) गेहूँ
(B) चना
(C) धान
(D) सरसों
JOIN NOW
31. कृत्रिम रेयॉन कहलाता है ?
(A) ऊन
(B) सिल्क
(C) नायलॉन
(D) पॉलिसटर
32. दूध की शुद्धता किससे मापी जाती है?
(A) बैरोमीटर
(B) लैक्टोमीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(D) हाइड्रोमीटर
33. बकरी का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
(A) गैलस हिरकस
(B) कैप्रा हिरकस
(C) कोकस न्यूलीफेरा
(D) थियोब्रोमा केकओ
34. सबसे पुराना फल कौन-सा है ?
(A) नारियल
(B) खजूर
(C) अमरूद
(D) पपीता
35. जड़ की वायु का दबाव किससे मापा जाता है?
(A) मैनोमीटर
(B) लैक्टोमीटर
(C) नेफोमीटर
(D) टेकोमीटर
36. बिना बीज के फलों को विकसित करने की क्रिया कहलाता है ?
(A) विटीकल्चर
(B) पीसीकल्चर
(C) टिशूकल्चर
(D) सिल्विकल्चर
37. भारत में केन्द्रीय औषधि शोध संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) इलाहाबाद
(B) कानपुर
(C) दिल्ली
(D) लखनऊ
38. सबसे पहला क्लोन्ड स्तनधारी है ?
(A) बिल्ली
(B) तिलचट्टा
(C) छिपकली
(D) डॉली
39. लौंग पौधे के किस भाग से प्राप्त होता है ?
(A) तना
(B) पत्ती
(C) पुष्प कलिका
(D) जड़
40. कुत्ता का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
(A) केनिस फैमिलरीस
(B) बॉस इंडिक्स
(C) राना टिगरीना
(D) मैग्नीफेरा इंडिका
41. समुद्री शैवाल में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
(A) टारटेरिक अम्ल
(B) अल्जेनिक अम्ल
(C) यूरिक अम्ल
(D) बेंजोइक अम्ल
42. कृत्रिम रूप से कच्चे फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
(A) एसीटिलीन
(B) मिथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन
43. वरूणा योजना किससे संबंधित है ?
(A) जल प्रबंधन
(B) रेशम उद्योग
(C) कृत्रिम वर्षा
(D) लौह उद्योग
44. दूध के पाश्चुराइजेशन की खोज किसने की ?
(A) लुई फिशन
(B) लुई टंगस्टन
(C) लुई थैचर
(D) लुई पाश्चर
45. नींबू में ‘डाइबैक’ तथा ‘लिटिल लीफ’ रोग किस तत्व की कमी के कारण होती है?
(A) लोहा
(B) कॉपर
(C) जिंक
(D) फॉस्फोरस
46. किस देश में दहेज लेने पर फांसी की सजा सुनाई जाती है?
(A) नेपाल
(B) भारत
(C) चीन
(D) जापान