आज के इस पोस्ट में हमलोग सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रश्न को देखने वाले है। Gk Questions in Hindi
1. भारत में हरित क्रांति के जन्मदाता किसे माना जाता है ?
(A) ए०पी० जे अब्दुल कलाम को
(B) वी० जी० कुरियन को
(C) डॉ० एम० एस० स्वामीनाथन
(D) नॉरमन ई० बोरलॉग को
2. भारतीय आलू शोध संस्थान कहाँ पर स्थित है ?
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) शिमला
(D) कटक
3. रेशम की कीड़े को कोकून कहा जाता है, जो किसकी पत्तियों का भोजन करता है?
(A) शहतुत
(B) बैर
(C) आम
(D) केला
4. गरीबों का गाय किसे कहा जाता है ?
(A) भेड़ को
(B) बकरी को
(C) ऊँट को
(D) सुअर को
5. विश्व की चीनी का कटोरा किसे कहा जाता है ?
(A) ब्राजील को
(B) क्यूबा को
(C) भारत को
(D) श्रीलंका को
6. सबसे ज्यादा प्रोटीन किसमें पाया जाता है ?
(A) दुध में
(B) दाल में
(C) हरी सब्जी
(D) सोयाबीन में
7. भारतीय गन्ना शोध संस्थान कहाँ पर स्थित है ?
(A) कानपुर
(B) कोयम्बटूर
(C) लखनऊ
(D) अहमदाबाद
8. धान का खैरा रोग किसकी कमी से होता है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) पोटाश
(C) जस्ता
(D) अमोनिया
9. रेड रॉट रोग का संबंध किस फसल से है?
(A) मुंगफली
(B) केला
(C) गेहूँ
(D) गन्ना
10. एपीकल्चर का संबंध किससे है ?
(A) मधुमक्खी पालन
(B) मत्स्य पालन
(C) मुर्गी पालन
(D) कबुतर पालन
Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi
11. धान अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थान कहाँ पर स्थित है?
(A) श्रीलंका
(B) मनीला
(C) करांची
(D) कटक
12. विश्व स्तर पर हरित क्रांति का जन्मदाता किसे माना जाता है ?
(A) नारमॉन बोरलॉग
(B) डॉ० एम०एस० स्वामी नाथन
(C) डॉ० बी० आर्थर
(D) डॉ० बी० के० जॉनसन
13. चाय में कौन सा तत्व पाया जाता है ?
(A) कैफीन
(B) थीन
(C) निकोटीन
(D) परफीन
14. भारतीय दलहन अनुसंधान केन्द्र कहाँ है ?
(A) भागलपुर
(B) रायपुर
(C) कानपुर
(D) कटक
15. कृष्ण क्रांति का संबंध किससे है ?
(A) अंडा से
(B) उर्वरक से
(C) गर्म मशाला से
(D) पेट्रोलियम से
16. आलू की उत्पत्ति सर्वप्रथम कहाँ से हुई ?
(A) जापान
(B) U.S.A.
(C) पेरू (चौली)
(D) इंग्लैण्ड
17. कुनैन किससे प्राप्त होता है ?
(A) नीम के छाल
(B) सिनकोना
(C) चौड़
(D) चंदन
18. चावल को पॉलिश करने पर कौन-सा विटामिन नष्ट होती है ?
(A) विटामिन-A
(B) विटामिन-B
(C) विटामिन-C
(D) विटामिन-E
19. श्वेत क्रांति के जन्मदाता किसे माना जाता है ?
(A) डॉ. जगदीश चंद्र बसु को
(B) डॉ० एम० एस० स्वामीनाथन को
(C) डॉ. वर्गीज कुरियन को
(D) डॉ. अब्दुल कलाम को
20. दूध का रंग सफेद किसके कारण दिखाई देता है ?
(A) कैरोटीन
(B) केसीन
(C) प्रोटीन
(D) विटामिन
Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi
21. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान केन्द्र कहाँ पर स्थित है?
(A) करनाल
(B) सूरत
(C) रायपुर
(D) पटना
22. निकोटीन किसमें पाया जाता है ?
(A) चाय
(B) कॉफी
(C) तम्बाकू
(D) सिनकोना
23. एशियाई सब्जी अनुसंधान केन्द्र कहाँ पर है ?
(A) कराँची
(B) पानीपत
(C) ताईवान
(D) कोलम्बो
24. कॉफी में क्या पाया जाता है ?
(A) निकोटीन
(B) कैफीन
(C) कैरोटीन
(D) केसीन
25. सेरीकल्चर का संबंध किससे है ?
(A) अंगुर की खेती
(B) रेशम उद्योग
(C) मत्स्य पालन
(D) मधुमक्खी पालन
26. भारत में सोयाबीन का अग्रणी उत्पादक राज्य है ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
27. श्वेत क्रांति का संबंध किससे है ?
(A) चाय उत्पादन से
(B) कपास उत्पादन से
(C) दूध उत्पादन से
(D) कॉफी उत्पादन से
28. विश्व वन्य दिवस मनाया जाता है ?
(A) 4 मार्च को
(B) 31 मार्च को
(C) 2 अक्टूबर को
(D) 21 मार्च को
29. सर्वप्रथम कपास का संकर बीज किस देश में बनाया गया ?
(A) चीन
(B) U.S.A.
(C) फ्रांस
(D) भारत
30. अंत्योदय कार्यक्रम सर्वप्रथम कहाँ पर प्रारंभ किया गया ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
JOIN NOW
31. दूध का रंग पीला किसके कारण से होता है ?
(A) केसीन
(B) कैफीन
(C) कैरोटीन
(D) थीन
32. मूर्गियों को प्रायः महामारी के रूप में कौन-सी बीमारी होती है ?
(A) रानीखेत
(B) मुर्गीखेत
(C) चैनीज खेत
(D) कारीखेत
33. अग्नि-नीरजा रोग का संबंध किस फसल से है?
(A) अंगुर
(B) केला
(C) सेब
(D) संतरा
34. ऑपरेशन फ्लड का संबंध किससे है?
(A) शिक्षा
(B) बाढ़
(C) दूध
(D) इनमें से कोई नहीं
35. ‘अंगूर लता’ किसकी एक प्रजाति है ?
(A) अंगूर
(B) टमाटर
(C) खोरा
(D) तारबुज
36. एन्थैक्स रोग किससे संबंधित है?
(A) गाय
(B) भैंस
(C) कुत्ता
(D) दोनों (A) तथा (B)
37. मेरीनो किसकी एक प्रजाति है ?
(A) गाय
(B) बकरी
(C) भेड़
(D) खरगोस
38. टिक्का रोग का संबंध किस फसल से है ?
(A) गन्ना
(B) नींबू
(C) मुंगफली
(D) आम
39. भारत में सर्वप्रथम किस स्थान पर कृत्रिम गर्भाधान पशुओं के लिए आरंभ किया गया ?
(A) इज्जतनगर
(B) फरह
(C) करनाल
(D) सहारनपुर
40. कृत्रिम गर्भाधान के लिए साढ़ों (बैलों) के वीर्य को किसमें रखा जाता है ?
(A) द्रव नाइटोजन में
(B) सोडियम में
(C) ऑक्सीजन में
(D) हाइड्रोजन में
41. भारत में हरित क्रांति की शुरूआत कब हुई ?
(A) 1960-61
(B) 1967-68
(C) 1950-51
(D) 1980-81
42. नॉरमान बोरलॉग किस देश से संबंधित है ?
(A) जापान
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) फिलीपींस
43. हरित क्रांति किस फसल से संबंधित है ?
(A) मुंगफली
(B) चावल
(C) गेहूँ
(D) चना
44. सर्वाधिक पशुधन पाया जाने वाला राज्य कौन है ?
(A) राजस्थान
(B) पंजाब
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
45. किस नदी में हीरे पाए जाते है?
(A) गंगा
(B) कावेरी
(C) यमुना
(D) गोदावरी