आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 7वीं हमारी दुनिया का पाठ ‘01 से 10 तक’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। Class 7th social science Geography
01 से 10 तक |
1. पृथ्वी के अंदर सबसे अधिक कौन-से तत्व पिघले हुए पाए जाते हैं?
(a) सोना और चाँदी
(b) ताँबा और जस्ता
(c) निकेल और लोहा
(d) सिलिका और मैग्नेशियम
2. पृथ्वी की किस परत में कृषि कार्य होते हैं?
(a) मेंटल
(b) क्रोड
(c) भू-पर्पटी
(d) निफे
3. लाल किला (दिल्ली) किस पत्थर से बना है?
(a) संगमरमर
(b) काला बलुआ पत्थर
(c) लाल बलुआ पत्थर
(d) चूना पत्थर
4. कौन-सी चट्टानें पृथ्वी के अंदर पिघले पदार्थ से बनती हैं?
(a) अवसादी चट्टान
(b) रूपांतरित चट्टान
(c) आग्नेय चट्टान
(d) ग्रेनाइट चट्टान
5. चूना पत्थर का रूपांतर किस चट्टान में होता है?
(a) ग्रेनाइट
(b) संगमरमर
(c) लाल बलुआ पत्थर
(d) नाइस
6. संचयन पर्वत कैसे बनते हैं?
(a) जल के जमने से
(b) लावा के ठंडा होने से
(c) चट्टानों के गिरने से
(d) पेड़ों के उगने से
7. पर्वत के कितने प्रकार होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
8. संचयन पर्वत का एक उदाहरण क्या है?
(a) हिमालय
(b) किलीमंजारो
(c) ब्लैक फॉरेस्ट
(d) विन्ध्याचल
9. कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग कौन करता है?
(a) मनुष्य
(b) जानवर
(c) पेड़-पौधे
(d) पक्षी
10. समुद्र का जलस्तर बढ़ने से क्या होता है?
(a) द्वीप डूब जाते हैं
(b) पहाड़ बनते हैं
(c) जंगल सूखते हैं
(d) नदियाँ सूख जाती हैं
Read Also:- Bihar Board Class 7th social science objective || Geography Class 7th
11. ओजोन परत किससे रक्षा करती है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) नाइट्रोजन
(c) पराबैंगनी किरणें
(d) ऑक्सीजन
12. पृथ्वी पर जलमंडल का हिस्सा क्या है?
(a) 41%
(b) 51%
(c) 29%
(d) 71%
13. केरल की जलवायु कैसी है?
(a) शीतोष्ण
(b) उष्ण-आर्द्र मानसूनी
(c) शुष्क
(d) ठंडी
14. केरल में कौन सा नृत्य विश्व प्रसिद्ध है?
(a) भरतनाट्यम
(b) कत्थक
(c) कत्थकली
(d) मोहिनीअट्टम
15. थार रेगिस्तान किन राज्यों में फैला हुआ है?
(a) गुजरात-महाराष्ट्र
(b) गुजरात-राजस्थान
(c) पंजाब-हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश
16. थार प्रदेश में प्रमुख खनिज कौन से हैं?
(a) ताँबा और सोना
(b) संगमरमर और जिप्सम
(c) हीरा और कोयला
(d) चांदी और अभ्रक
17. थार प्रदेश के मुख्य नगर कौन से हैं?
(a) जयपुर और उदयपुर
(b) बिकानेर और जैसलमेर
(c) जोधपुर और कोटा
(d) अलवर और भरतपुर
18. बिहार की जलवायु कैसी है?
(a) शीतोष्ण
(b) उष्ण कटिबंधीय
(c) शुष्क
(d) आर्द्र
19. मिथिला पेंटिंग में किसका उपयोग होता है?
(a) कृत्रिम रंग
(b) प्राकृतिक रंग
(c) तेल रंग
(d) जल रंग
20. बिहार में किस जिले का आम प्रसिद्ध है?
(a) पटना
(b) भागलपुर
(c) मुजफ्फरपुर
(d) दरभंगा
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 7वीं के हमारी दुनिया के पाठ 01 से 10 तक (Class 7th social science) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !