20241026_143231-scaled
20241027_143351-scaled
20241112_092511-scaled
20240714_193514
previous arrow
next arrow
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Board BSEB Class 8th Science Objective Questions  & Solution

आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 8वीं विज्ञान का पाठ ‘01 से 10 तक’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। Class 8th Science Objective 

Bihar Board BSEB Class 8th Science Objective Questions  & Solution

01 से 10 तक

1. दहन कौन-सा अभिक्रिया है?
(a) रासायनिक अभिक्रिया
(b) उष्‍माक्षेपी अभिक्रिया
(c) ऑक्‍सीकरण अभिक्रिया
(d) इनमें से कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (A)

2. दहन के लिए क्‍या आवश्‍यक है?
(a) कार्बनडाइ ऑक्‍साइड
(b) ऑक्‍सीजन
(c) तपमान
(d) सूर्य प्रकाश

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (B)

3. सजातीय आवेश एक-दूसरे को क्‍या करती है?
(a) रिएक्‍टर
(b) रक्षा
(c) विकर्षित
(d) आकर्षित

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

4. पृथ्‍वी की भूपर्पटी के भीतर गहराई में गड़बड़ी के कारण क्‍या उत्पन्‍न होता है?
(a) बरसात
(b) भूकम्‍प
(c) तडि़त
(d) इनमें से कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (B)

5. शीत ऋतु में उपजायी जानेवाली फसलें को क्‍या कहा जाता है?
(a) रबी
(b) खरीफ
(c) दाल
(d) तेल

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (A)

6. किसानों का मित्र किया कहा जाता है?
(a) कुत्ता को
(b) बिल्‍ली को
(c) कार्बन को
(d) केंचुए को

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (D)

7. रेशों से धागा बनाने की प्रक्रिया को क्‍या कहा जाता है?
(a) निराई
(b) जुताई
(c) बंधाई
(d) कताई

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (D)

8. जलने पर जलते हुए बाल का गंध कौन देता है?
(a) सूती वस्‍त्र
(b) रेशम
(c) नाइलॉन
(d) इनमें से सभी

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (B)

9. किसमें परिमाण एवं दिशा दोनों होते हैं?
(a) लोहा में
(b) प्‍लास्टिक में
(c) रेयॉन में
(d) बल में

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (D)

10. बल मुख्‍यत: कितने प्रकार के होते हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) पाँच

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

Read Also:- Bihar Board BSEB Class 8th Science Objective Questions 

11. सर्पी घर्षण किससे कम होता है?
(a) स्‍थैतिक गरूत्‍वाकर्षण से
(b) स्‍थैतिक पेशीय से
(c) स्‍थैतिक घर्षण से
(d) स्‍थैतिक विद्युत से

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

12. तरल घर्षण को क्‍या कहा जाते है?
(a) विरोध
(b) अधिक
(c) धारारेखीय
(d) कर्षण

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (D)

13. दलहनी पौधों के जड़ों में कौन-सा जीवाणु रहता है?
(a) सूक्ष्‍मदर्शी
(b) राइजोबियम
(c) विषाणु
(d) वायरस

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (B)

14. चेचक के टीके की खोज किसने किया है?
(a) बेंजामिन
(b) मार्टिन
(c) एडवर्ड
(d) इनमें से कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (C)

15. पास्‍कल किसका इकाई है?
(a) भार का
(b) न्‍यूटन का
(c) किलोग्राम का
(d) दाब का

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (D)

16. किसने दर्शाया कि द्रव सभी दिशाओं में दाब आरोपित करते हैं?
(a) बेंजामिन
(b) मार्टिन
(c) एडवर्ड
(d) पास्‍कल

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (D)

17. कोक को कौन-सा ईंधन कहा जाता है?
(a) प्रथमिक ईंधन
(b) तृतीय ईंधन
(c) चतुर्थ ईंधन
(d) द्वितीय ईंधन

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (D)

18. लकड़ी कौन-सा ईंधन है?
(a) प्रथमिक ईंधन
(b) तृतीय ईंधन
(c) चतुर्थ ईंधन
(d) द्वितीय ईंधन

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (A)

19. जिन पदार्थों से होकर विद्युत धारा आसानी से प्रवाहित नहीं होती है, उसे क्‍या कहा जाता है?
(a) कुचालक
(b) सुचालक
(c) अर्द्ध चालक
(d) इनमें से कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (A)

20. जिन पदार्थों से होकर विद्युत धारा आसानी से प्रवाहित होती है, उसे क्‍या कहा जाता है?
(a) कुचालक
(b) सुचालक
(c) अचालक
(d) इनमें से कोई नहीं

SHOW ANSWER
Answer ⇒ (B)

JOIN NOW

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 8वीं के विज्ञान के पाठ 01 से 10 तक का प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !

Leave a Comment