आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 6वीं हमारी दुनिया का पाठ ‘01 से 05 तक’ का वस्तुनिष्ठ प्रश्न को देखने वाले है। Class 6th Geography Objective
01 से 05 तक |
1. पृथ्वी को किस का जुड़वा ग्रह माना जाता है?
(a) बुध
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
2. सूर्य एक है-
(a) तारा
(b) ग्रह
(c) उपग्रह
(d) धूमकेतू
3. सूर्य के तीसरा सबसे नजदीक ग्रह कौन सा है?
(a) बुध
(b) मंगल
(c) शुक्र
(d) पृथ्वी
4. लाखों तारों का समूह क्या कहलाता है ?
(a) नक्षत्रमंडल
(b) सप्तऋषि
(c) आकाशगंगा
(d) इनमें से कोई नहीं
5. समदिवा रात्रि होते हैं-
(a) 22 जून एवं 21 सितम्बर
(b) 21 मार्च एवं 21 जून
(c) 21 मार्च एवं 23 सितम्बर
(d) 21 सितम्बर एवं 21 दिसम्बर
6. सबसे बड़ा दिन होता है-
(a) 21 जून
(b) 22 जून
(c) 25 दिसम्बर
(d) 22 दिसम्बर
7. शीतोष्ण कटिबंध में पड़ता है?
(a) बहुत गरमी पड़ती है
(b) कम गरमी पड़ती है
(c) बहुत बरसात होती है
(d) अधिक ठंड एवं कम गरमी पड़ती है
8. जहां सालों भर गरमी पड़ती है यह क्षेत्र कहलाता है-
(a) शीतोष्ण कटिबंध
(b) उष्ण कटिबंध
(c) ध्रुव
(d) विषुक्त रेखा पर
9. चांद पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
(a) राकेश शर्मा
(b) यूरी गागरिन
(c) तेन सिंह
(d) नील आर्मस्ट्रांग
10. अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय थे-
(a) अशोक शर्मा
(b) राकेश शर्मा
(c) रमेश वर्मा
(d) रवीश मलहोत्रा
Read Also:- Bihar Board Class 6th Social Science Geography Objective Questions
11. समतापमंडल होता है-
(a) जलमंडल में
(b) स्थलमंडल में
(c) वायुमंडल में
(d) जैवमंडल में
12. धान की फसल के लिए उपयुक्त मिट्टी है –
(a) बलुआही मिट्टी
(b) चिकनी मिट्टी
(c) दोमट मिट्टी
(d) पर्वतीय मिट्टी
13. पठार के ऊपर की सतह होती है-
(a) नुकीला
(b) सपाट
(c) संर्कीण
(d) बालदार
14. बंगाल की खाड़ी भारत के किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) दक्षिण-पूरब
15. किस गति के कारण दिन-रात होते हैं?
(a) घूर्णन गति
(b) परिभ्रमण गति
(c) अक्ष
(d) मानचित्र
16. पीले रंग का प्रयोग दिखाने के लिए किया जाता है?
(a) पठार
(b) जल
(c) पहाड़
(d) पौधे
17. पथ्वी का वह भाग जहां स्थल, जल एंव हवा एक साथ मिलते है उसे क्या कहते है ?
(a) महाद्वीप
(b) नभमंडल
(c) जैवमंडल
(d) वायुमंडल
18. चंद्रमा का प्रकाश पृथ्वी तक आने में कितना समय लगता है?
(a) 7 मिनट
(b) 8 मिनट 20 सेकंड
(c) 1 मिनट 25 सेकंड
(d) 10 मिनट
19. बृहस्पति ग्रह की उपग्रहो की संख्या कितनी है?
(a) 71
(b) 63
(c) 60
(d) 15
20. किस गति के कारण मौसम बदलते हैं?
(a) घूर्णन गति
(b) परिभ्रमण गति
(c) अक्ष
(d) मानचित्र
JOIN NOW
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 6वीं के हमारी दुनिया के पाठ 01 से 05 तक का प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !