20241026_143231-scaled
20241027_143351-scaled
20241112_092511-scaled
20240714_193514
previous arrow
next arrow
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

BSEB Class 8 Social Science Chapter 2. भारत में अंग्रेजी राज्‍य की स्‍थापना | Bharat Me Angreji Rajya Ki Sthapna Class 8th History Solutions

आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 8वीं इतिहास का पाठ ‘भारत में अंग्रेजी राज्‍य की स्‍थापना’ का प्रश्न को देखने वाले है। Bharat Me Angreji Rajya Ki Sthapna

BSEB Class 8 Social Science Chapter 2. भारत में अंग्रेजी राज्‍य की स्‍थापना | Bharat Me Angreji Rajya Ki Sthapna Class 8th History Solutions

भारत में अंग्रेजी राज्‍य की स्‍थापना

प्रश्न 1. रिक्त स्थानों को भरें :

(क) भारत और यूरोप के बीच स्थल मार्ग से होनेवाले व्यापार में अरब सौदागरों की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
(ख) कंपनी द्वारा खरीदा गया माल फैक्टरी में रखा जाता था ।
(ग) एक के बाद एक कई लड़ाइयों में मराठों को कमजोर कर दिया ।
(घ) हैदराबाद अंग्रेजों के साथ सबसे पहले सहायक संधि को स्वीकार किया ।
(ङ) अंग्रेजों ने विलय नीति का अनुसरण किया।

प्रश्न 2. सही और गलत बातइए :

(क) यूरोप के व्यापारी भारत में अपना माल बेचने और बदले में यहाँ से सोना चाँदी लेने आए थे । ⇒ (×)
(ख) ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में व्यापार करने का एकाधिकार मिल गया । ⇒ (✓)
(ग) भारतीय राज्य एकता के अभाव में एक-एक कर अंग्रेजी शासन के अधीन होते चले गए । ⇒ (✓)
(घ) कर मुक्त व्यापार से बंगाल के राजस्व का काफी नुकसान हो रहा था। ⇒ (✓)
(ङ) कंपनी की सेना की जीत हुई, क्योंकि उनके पास भारतीय सेनाओं से बेहतर तोपें और बंदूकें थीं। ⇒ (✓)

आइए विचार करें :

प्रश्न (i) यूरोप की व्यापारिक कंपनियों ने क्यों भारत के राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप करना शुरू किया ?
उत्तर– यूरोप की व्यापारिक कंपनियों ने भारत के राजनीतिक मामलों में इसलिये हस्तक्षेप करना शुरू किया क्योंकि वे भारतीय राजाओं की कमजोरी को भांप गए थे । वे यहाँ व्यापार का विस्तार चाहते हुए अपना शासन भी स्थापित करना चाहते थे ।

Read Also:- Bihar Board Class 8 Social Science History Solutions Chapter 2 Bharat Me Angreji Rajya Ki Sthapna

प्रश्न (ii) अंग्रेज बंगाल पर क्यों अधिकार करना चाहते थे?
उत्तर– अंग्रेज बंगाल पर इसलिए अधिकार करना चाहते थे क्योंकि बंगाल एक बड़ा और धनी प्रांत (राज्य) था। और उस समय बंगाल में बिहार और उड़ीसा भी शामिल था। और अंग्रेज धीरे-धीरे दिल्ली तक अपना शासन करना चाहते थे।

प्रश्न (iii) क्यों और किन परिस्थितियों में भारतीय शासकों ने सहायक संधि की शर्तों को स्वीकार किया ?
उत्तर– भारतीय शासकों में एकता नहीं थी । इस कारण अलग-अलग वे अपने को अंग्रेजों से कमजोर समझते थे। उनसे युद्ध करने से वे डरते थे। मुगलों की अधीनता में रहते-रहते वे आलसी और ऐय्याश हो गए थे ।

प्रश्न (iv) पलासी और बक्सर के युद्धों में आप किसे निर्णायक मानते हैं और क्यों ?
उत्तर– पलासी और बक्सर के युद्धों में मैं बक्सर के युद्ध को निर्णायक मानता हूँ । क्योंकि पलासी के युद्ध में केवल बंगाल का नवाब हारा था। इस युद्ध से केवल अंग्रेज वहाँ का नवाब बन सकता था। किन्तु बक्सर के युद्ध में अंग्रेज ने एकसाथ तीन शक्तियों को हराया था। मुगल सम्राट को अंग्रेजों से संधि करनी पड़ी और बंगाल बिहार और उड़ीसा के राज्य उन्हें सौंपने पड़े । बंगाल में पैर जमने के बाद ही वे भारत के अन्य क्षेत्रों की ओर बढ़ सके। अवध भी उनके कब्जे में आ गया।

JOIN NOW

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 8वीं के इतिहास के पाठ 02 भारत में अंग्रेजी राज्‍य की स्‍थापना (Bharat Me Angreji Rajya Ki Sthapna) का नोट्स और उसका प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !

Leave a Comment