20241026_143231-scaled
20241027_143351-scaled
20241112_092511-scaled
20240714_193514
previous arrow
next arrow
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Board class 8th Science Half Yearly Exam 18 September 2024 अर्धवार्षिक परीक्षा

आज के इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 8वीं विज्ञान का अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 का प्रश्न को देखने वाले है। Half Yearly Exam

Bihar Board class 8th Science Half Yearly Exam 18 September 2024 अर्धवार्षिक परीक्षा

अर्धवार्षिक परीक्षा

1. खाली स्थानों को भरिए- [5×2=10]

(i) नमक मिले जल में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर ऑक्सीजन और हाइड्रोजन गैस टर्मिनल पर प्राप्त होते हैं।
(ii) मृत वनस्पति के धीमे प्रक्रम द्वारा कोयले में परिवर्तन को कार्बनीकरण कहते हैं।
(iii) पानी से भरे बोतल में पानी द्वारा उत्पन्न दाब का मान सबसे अधिक जल की गहराई पर होती है।
(iv) डेंगू के वायरस का वाहक मादा एडीस मच्छर है।
(v) मिट्टी को उलटने-पलटने की प्रक्रिया जुताई कहलाती है।

2. सही उत्तर के सामने सही (✓) का निशान लगाइए। [5×2=10]

(i) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर होता है। (✓)
(ii) जीवाश्म ईंधन समाप्त होने वाला संसाधन है। (✓)
(iii) पैरामीशियम एक बहुकोशीकीय जीव है। (×)
(iv) भूकम्प की तीव्रता का मापन रिक्टर स्केल से किया जाता है। (✓)
(v) तेल द्वारा उत्पन्न आग को जल द्वारा नियंत्रित किया जा सकता है। (×)

3. सही जोड़ी मिलाइए- [5×2=10]

उत्तर–
(i) गुरूत्वाकर्षण बल = (ख) सेब का पेड़ से टूटकर नीचे गिरना

(ii) विद्युत बल = (घ) कागज के टुकड़े का आकर्षित होना
(iii) घर्षण बल = (ग) ऊष्मा उत्पन्न होना
(iv) पेशीय बल = (क) घोड़ा द्वारा गाड़ी को खींचकर
(v) चुम्बकीय बल = (ङ) लोहे के कील को आकर्षित करना

Read Also:- Bihar Board class 8th Science Half Yearly Exam 18 September 2024 अर्धवार्षिक परीक्षा

4. निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर 20 या 25 शब्दों दें- [2×5=10]

(i) सूक्ष्मजीवों द्वारा होने वाली दो हानियों को लिखें।

उत्तर– सूक्ष्मजीवों द्वारा होने वाली दो हानियों निम्न प्रकार हैं-
(a) खाना का खराब होना
(b) बीमारियों का होना

(ii) पर्वतारोही को पर्वत के ऊपर चढ़ने में साँस लेने में कठिनाईयों का सामना क्यों करना पड़ता है?
उत्तर– पृथ्वी की सतह से जैसे-जैसे ऊपर जाते है, वैसे-वैसे वायुमंडलीय दाब घटता जाता है, जिसके कारण पर्वतारोही को पर्वत के ऊपर चढ़ने में साँस लेने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

5. निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर 50 या 60 शब्दों में दीजिए- (10)

(i) विद्युत धारा प्रवाह द्वारा जल से हाइडोजन एवं ऑक्सीजन प्राप्त होने की क्रिया का वर्णन करें।
उत्तर– एक चौड़े मुँह वाला पेंदीकटा बोतल लेते हैं जिसमें दो छेद वाला कॉर्क लगाकर उसमें दो इलेक्ट्रोड फिट करते हैं। इलेक्ट्रोड के रूप में तांबे की पत्ती अथवा लोहे की काँटी का उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद उसमें नमक मिला जल डालकर इलेक्ट्रोड को ऐसा लगते हैं कि कॉर्क से थोड़ा बाहर निकाल रहे। अब दो परख नली में जल भरकर इलेक्ट्रोडों के ऊपर उलट देते हैं। इसके बाद इलेक्ट्रोडों को बैट्री से जोड़ते हैं। तब गैस के बुलबुले निकलने लगते हैं जो परखनली में अलग-अलग जमा हो जाते हैं। धन टर्मिनल की ओर वाली परखनली में ऑक्सीजन एवं ऋण टर्मिनल वाली परखनली में हाइड्रोजन गैस जमा होने लगता है।

JOIN NOW

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि ऊपर दिए गए कक्षा 8वीं के विज्ञान के अर्धवार्षिक परीक्षा (Half Yearly Exam) का प्रश्न को पढ़कर आपको कैसा लगा, कॉमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद !

Leave a Comment