आज के इस पोस्ट में हमलोग सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रश्न को देखने वाले है। Gk Questions in Hindi
1. गंगा नदी को बांग्लादेश में क्या कहा जाता है ?
(A) जमुना
(B) पद्मा
(C) यमुना
(D) कृष्णा
2. गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को किस स्थान पर हुआ था ?
(A) जीरादेई
(B) सिवान
(C) चम्पारन
(D) पोरबंदर
3. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत को राज्यों का संघ कहा गया है ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
4. तमिलनाडु राज्य की राजधानी कहाँ है?
(A) चेन्नई
(B) मंगलौर
(C) तंजौर
(D) राँची
5. किस देश की मुद्रा को टका कहा जाता है ?
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(D) इंडोनेशिया
6. फलों का अध्ययन क्या कहलाता है ?
(A) पोमोलॉजी
(B) पीसी कल्चर
(C) एपीकल्चर
(D) हर्टीकल्चर
7. भाखड़ा नांगल बाँध किस नदी पर बनाई गयी है?
(A) रावी
(B) चेनाब
(C) सतलज
(D) सिन्धु
8. जय संहिता किस ग्रंथ का प्राचीन नाम है ?
(A) रामायण
(B) अथर्ववेद
(C) पुराण
(D) महाभारत
9. आडियार भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) पश्चिम बंगाल
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तराखंड
10. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता है ?
(A) लोक सभा के अध्यक्ष को
(B) उपराष्ट्रपति को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) इनमें से किसी को नहीं
Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi
11. ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया था ?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) सुभाष चन्द्रबोस
(D) भगत सिंह
12. हजामती दर्पण में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है ?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) A एवं B दोनों
(D) गोलिए दर्पण
13. हाथी गुम्फा अभिलेख किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) ओडिसा
14. हाथी गुम्फा का संबंध किस धर्म से है?
(A) बौद्ध धर्म
(B) पारसी धर्म
(C) जैन धर्म
(D) ब्राह्मण धर्म
15. ध्यानचंद स्टेडियम कहाँ पर स्थित है?
(A) कानपुर
(B) इलाहाबाद
(C) लखनऊ
(D) बनारस
16. मद्रास का नाम बदलकर चेन्नई किस वर्ष रखा गया ?
(A) 1980
(B) 1985
(C) 1996
(D) 2005
17. गोकक झरना कहाँ पर स्थित है ?
(A) बीजापुर
(B) बेलागाँव (कर्नाटक)
(C) औरंगाबाद
(D) कटक
18. अम्लीय वर्षा का मुख्य कारण है ?
(A) SO2 तथा NO2
(B) CO
(C) CO2
(D) NO2
19. आयात-निर्यात बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1975
(B) 1980
(C) 1982
(D) 1995
20. ‘गुड अर्थ’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) पर्ल एस० बक
(B) जे० एल० मेहता
(C) बी०एस० नायपाल
(D) चन्द्रशेखर राव
Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi
21. अकबर का राजस्व मंत्री कौन था ?
(A) भवभूति
(B) टोडरमल
(C) बीरबल
(D) अश्वघोष
22. हेमेटाइट किसका अयस्क है ?
(A) ताँबे का
(B) चाँदी का
(C) अबरख का
(D) लोहे का
23. संविधान सभा का गठन किस मिशन योजना के तहत किया गया ?
(A) कैबिनेट मिशन
(B) बेवेल योजना
(C) क्रिप्स योजना
(D) माउण्ट बेटन योजना
24. भारत का प्रथम नागरिक कौन होता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) उपराष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) राष्ट्रपति
25. डेसीबल किसकी माप की इकाई है ?
(A) प्रकाश
(B) ध्वनि
(C) विद्युत तरंग
(D) विद्युत धारा
26. गुप्त वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चंद्रगुप्त प्रथम
(C) श्री गुप्त
(D) चंन्द्रगुप्त द्वितीय
27. सिनेबार किसका अयस्क है ?
(A) सोना का
(B) चाँदी का
(C) लोहे का
(D) पारा का
28. तानसेन का असली नाम क्या था ?
(A) खुर्रम
(B) पहलाद
(C) योगराज
(D) रामतनु पाण्डे
29. दिल्ली भारत की राजधानी किस वर्ष बना ?
(A) 1910
(B) 1912
(C) 1915
(D) 1920
30. ‘ए सेकुलर एजेंडा’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) भवभूति
(B) शिवखेड़ा
(C) अरूण शौरी
(D) सलमान रुश्दी
JOIN NOW
31. टीपू सुल्तान कहाँ का शासक था ?
(A) हैदराबाद
(B) मैसूर
(C) गोलकुण्डा
(D) बीजापुर
32. हाथी गुम्फा को किसने बनवाया था ?
(A) राज राजा प्रथम
(B) खारवेल
(C) सिकन्दर
(D) विम्बिसार
33. आगरा के किले में मोती मस्जिद का निर्माण किस मुगल बादशाह ने करवाया था ?
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) हुमायूँ
(D) शाहजहाँ
34. ‘एशिया के रौशनी’ के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) महावीर जैन
(B) मोहम्मद साहब
(C) ईसा मसीह
(D) गौतम बुद्ध
35. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तराखंड
(D) कर्नाटक
36. चकमा शरणार्थी का संबंध किस देश से है ?
(A) म्यांमार
(B) मलेशिया
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
37. कच्चे फलों को पकाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) सल्फर डाईऑक्साइड
(C) एसीटिलीन गैस
(D) नाइट्रोजन गैस
38. ‘टी’ शब्द का संबंध किस खेल से है ?
(A) क्रिकेट
(B) गोल्फ
(C) टेनिस
(D) फुटबॉल
39. इंग्लिश चैनल को तैरकर पार करने वाला प्रथम भारतीय कौन था ?
(A) मिहिर सेन
(B) मिल्खा सिंह
(C) एम. सिन्धु
(D) अरबिन्द नायर
40. सम्पूर्ण संविधान किस तिथि को लागू किया गया ?
(A) 24 जनवरी 1949
(B) 5 फरवरी, 1950
(C) 26 जनवरी, 1950
(D) 24 जनवरी, 1950
41. ‘दक्षिण भारत का संतरी’ किसे कहा जाता है?
(A) पंजाच
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) तेलंगाना
42. सरदार सरोवर परियोजना किस राज्य में है ?
(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
43. अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) बांगलादेश
(D) अमेरिका
44. जुड़वाँ शहर के नाम से जाना जाता है?
(A) हैदराबाद-सिकन्दराबाद
(B) इलाहाबाद-कानपुर
(C) कोचीन-एर्नाकुलम
(D) लखनऊ-वाराणसी
45. गुलाबी केला कहा पाया जाता है?
(A) केरल
(B) भारत
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु