आज के इस पोस्ट में हमलोग सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रश्न को देखने वाले है। Gk Questions in Hindi
1. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) लंदन
(B) पेरिस
(C) न्यूयॉर्क
(D) वाशिंगटन डी.सी.
2. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) वाशिंगटन डी.सी.
(B) पेरिस
(C) न्यूयॉर्क
(D) बर्लिन
3. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) टोकियो
(B) बीजिंग
(C) कोलम्बो
(D) मनीला
4. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1910
(B) 1915
(C) 1919
(D) 1924
5. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) न्यूयॉर्क
(D) जेनेवा
6. रेडक्रॉस का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) वर्ण
(B) लंदन
(C) जेनेवा
(D) पेरिस
7. रेडक्रॉस की स्थापना किस वर्ष किया गया ?
(A) 1863
(B) 1885
(C) 1890
(D) 1895
8. इंटरपोल का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) पेरिस
(B) लियोन (फ्रांस)
(C) लंदन
(D) जेनेवा
9. उदार ऋण खिलड़ी (Soft Loan Window) किसे कहा जाता है ?
(A) IARDA को
(B) IMF को
(C) IFC को
(D) IDA को
10. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1935 में
(B) 1945 में
(C) 1955 में
(D) 1965 में
Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi
11. राष्ट्रमंडल की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1910 ई. में
(B) 1920 ई. में
(C) 1926 ई. में
(D) 1936 ई. में
12. राष्ट्रमंडल का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) पेरिस
(B) न्यूयॉर्क
(C) मुम्बई
(D) लंदन
13. भारत किस वर्ष राष्ट्रमंडल का सदस्य बना ?
(A) 1935 में
(B) 1949 में
(C) 1955 में
(D) 1972 में
14. नाटो की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1936
(B) 1940
(C) 1949
(D) 1950
15. नाटो का मुख्यालय किस देश में स्थित है ?
(A) बेल्जियम में
(B) लंदन में
(C) न्यूयॉर्क में
(D) दुबई में
16. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) जेनेवा
(B) टोक्यो
(C) लंदन
(D) लुसाने
17. सार्क की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1975
(B) 1980
(C) 1985
(D) 1990
18. सार्क का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) ढाका
(C) पेशावर
(D) काठमांडू
19. आसियान का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) जर्काता
(B) पेशाबर
(C) काठमाण्डु
(D) नई दिल्ली
20. रेडक्रॉस के संस्थापक किसे माना जाता है ?
(A) जॉन विल्सन को
(B) हेनरी ड्यूरांट को
(C) जॉर्ज बुश को
(D) अब्राहम लिंकन को
Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi
21. रेडक्रॉस का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) लंदन (इंग्लैंड)
(B) पेरिस (फ्रांस)
(C) टोक्यो (जापान)
(D) जेनेवा (स्विट्जरलैंड)
22. अभी तक रेडक्रॉस को कितनी बार नोबेल शाति पुरस्कार मिल चुका है ?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार
23. रेडक्रॉस दिवस किस तिथि को मनाई जाती है?
(A) 5 मार्च
(B) 14 अगस्त
(C) 8 मई
(D) 12 दिसम्बर
24. एमनेस्टी इंटरनेशनल की स्थापना कब हुई ?
(A) 1961
(B) 1966
(C) 1967
(D) 1947
25. एमनेस्टी इंटरनेशनल को किस वर्ष नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) 1977
(B) 1980
(C) 1985
(D) 1990
26. एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्य कार्य क्या है ?
(A) आर्थिक आकलन करना
(B) मानवाधिकार की सुरक्षा करना
(C) शिक्षा का विकास करना
(D) रोजगार प्रदान करना
27. इंटरपोल क्या है ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन
(B) अंतर्राष्ट्रीय बैंक
(C) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार
(D) अंतर्राष्ट्रीय शोध
28. WHO की अध्यक्ष बनने वाली प्रथम महिला कौन थी ?
(A) राजकुमारी अमृता कौर
(B) सरोजनी नायडु
(C) विजय लक्ष्मी पंडित
(D) ऐनी बेसेन्ट
29. गुट निरपेक्ष आन्दोलन की स्थापना कहाँ की गई ?
(A) न्यूयॉर्क
(B) बेलग्रेड
(C) पेरिस
(D) लंदन
30. BRICS में कुल कितने देश सम्मिलित है ?
(A) दो
(B) पाँच
(C) इस
(D) पंद्रह
JOIN NOW
31. WTO की स्थापना किस वर्ष किया गया ?
(A) 1980
(B) 1985
(C) 1995
(D) 1998
32. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रहरी किसे कहा जाता है ?
(A) WHO को
(B) UNO को
(C) WTO को
(D) ILO को
33. यूनेस्को की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1935
(B) 1946
(C) 1955
(D) 1965
34. NAM का प्रथम बैठक कहाँ पर हुई?
(A) बेलग्रेड
(B) पेरिस
(C) जेनेवा
(D) लंदन
35. वर्तमान में सार्क देशों के संगठन सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12
36. एपेक का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(A) पेरिस
(B) लंदन
(C) जर्काता
(D) सिंगापुर
37. BRICS की स्थापना किस वर्ष किया गया ?
(A) 2005
(B) 2009
(C) 2012
(D) 2014
38. एमनेस्टी इंटरनेशनल का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?
(A) मुम्बई
(B) मास्को
(C) लंदन
(D) पेरिस
39. एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय मनीला किस देश में स्थित है ?
(A) सिंगापुर
(B) फिलीपिन्स
(C) लंदन
(D) जर्काता
40. सार्क का 8वाँ सदस्य देश कौन बना है ?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) पाकिस्तान
(D) अफगानिस्तान
41. यूरोपीय संघ का 28वाँ देश कौन है ?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) क्रोएशिया
(D) अफगानिस्तान
42. 11 देशों ने ‘यूरो’ को अपनी आधिकारिक मुद्रा के रूप में किस वर्ष अपनाया ?
(A) 1999
(B) 2000
(C) 2001
(D) 2002
43. वर्तमान में यूरो कितने देशों की मुद्रा हो गई है?
(A) 16
(B) 17
(C) 18
(D) 19
44. गर्भवती महिलाओं को कौन सा फल भूलकर नही खाना चाहिए?
(A) केला
(B) अंजीर
(C) संतरा
(D) नारियल