आज के इस पोस्ट में हमलोग Top-40 सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रश्न को देखने वाले है। Gk Questions in Hindi
1. भारत में परमाणु ऊर्जा कार्यक्रमों का जन्मदाता (जनक) किसे माना जाता है?
(A) डॉ. ए.पी जे अब्दुल कलाम
(B) डॉ. होमी जहाँगीर भाभा
(C) सतीश धवन
(D) डॉ. सीवी रमण
2. U.N.O. की स्थापना किस वर्ष किया गया ?
(A) 1935
(B) 1940
(C) 1945
(D) 1955
3. देश का प्रथम परमाणु रिएक्टर अप्सरा की स्थापना कब की गई ?
(A) 1945
(B) 1948
(C) 1956
(D) 1966
4. योजनाओं को अंतिम स्वीकृति/अनुमोदन किसके द्वारा प्रदान की जाती जाती है ?
(A) योजना आयोग
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद्
(C) वित्त आयोग
(D) निर्वाचन आयोग
5. गरीबी हटाओं का नारा किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया ?
(A) प्रथम
(B) तृतीय
(C) पंचम
(D) इनमें से कोई नहीं
6. 12वीं पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल है ?
(A) 2010-2015
(B) 2012-2017
(C) 2015-2020
(D) 2016-2021
7. रमण अनुसंधान केन्द्र कहाँ पर स्थापित है ?
(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) बंगलौर
8. भारत में परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1940
(B) 1945
(C) 1948
(D) 1965
9. भारी जल (DO) की खोज किसने किया था ?
(A) एच०सी० यूरे
(B) सी०एच० रॉव
(C) एच०सी० रमन
(D) बी०एन०रॉव
10. प्रत्येक वर्ष संयुक्त राष्ट्र दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 12 अक्टूबर
(B) 12 दिसम्बर
(C) 24 अक्टूबर
(D) 10 जनवरी
Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi
11. U.N.O. के प्रथम महासचिव कौन थे ?
(A) यूथांट
(B) त्रिग्वेली (घाना)
(C) बान-की-मून
(D) डॉ० शुकर्णी
12. भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
(A) ट्राम्बे (मुम्बई)
(B) कलपक्कम
(C) राजकोट
(D) देहरादून
13. U.N.O. की कार्यकारी भाषा कौन-सी है ?
(A) अंग्रेजी
(B) फ्रेंच
(C) स्पेनिश
(D) दोनों (A) एवं (B)
14. कौन-सी पंचवर्षीय योजना पुरी तरह से असफल रही ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
15. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय स्थित है ?
(A) नीदरलैण्ड में
(B) स्वीट्जरलैंड में
(C) फ्रांस में
(D) इंग्लैण्ड में
16. संयुक्त राष्ट्र संघ (U.N.O.) में हिन्दी में भाषण देने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है ?
(A) पंडित नेहरू
(B) इंदिरा गांधी
(C) अटल बिहारी वाजपेयी
(D) राजीव गांधी
17. वर्तमान में U.N.O. में कुल कितने सदस्य है?
(A) 190
(B) 192
(C) 193
(D) 196
18. इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र स्थित है?
(A) कलपक्कम में
(B) नरौरा में
(C) ट्राम्बे में
(D) कोलकाता में
19. सुरक्षा परिषद् में अस्थाई सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 4
(D) 2
20. सुरक्षा परिषद् में कुल कितने सदस्य देश होते है ?
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 24
Read Also >> Top-50 Gk Questions in Hindi
21. रावतभाटा परमाणु विद्युतघर किस राज्य में है?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तर प्रदेश
(C) केरल
(D) राजस्थान
22. भारत का प्रथम परमाणु विस्फोट 18 मई, 1974 को किस स्थान पर किया गया?
(A) चाँदीपुर (उड़ीसा)
(B) कोचीन (केरल)
(C) गौहाटी (असम)
(D) पोखरन (राजस्थान)
23. पहली पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी ?
(A) हैरॉड डोमर मॉडल
(B) पीसी महालनोबिस विकास मॉडल
(C) जॉन सैण्डी के संवृद्धि मॉडल
(D) इनमें से कोई नहीं
24. ‘दुनिया का पुलिस मैन’ किसे कहा जाता है ?
(A) महासभा को
(B) सामाजिक एवं आर्थिक परिषद् को
(C) सुरक्षा परिषद् को
(D) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय को
25. भारत का प्रथम भारी जल संयंत्र कहाँ पर स्थापित किया गया ?
(A) कलपक्कम
(B) ट्राम्बे
(C) नरौरा
(D) नांगल (पंजाब)
26. अंतर्राष्ट्रीय व्यायालय में व्यायाधीशों की संख्या कितनों होती है ?
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20
27. संयुक्त राष्ट्रसंघ में सर्वाधिक बार वीटों का प्रयोग करने वाला देश कौन है ?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) चौन
(D) फ्रांस
28. बान-की-मून किस देश के निवासी है?
(A) फ्रांस
(B) जापान
(C) वर्मा
(D) दक्षिण कोरिया
29. काकरापारा परमाणु रिएक्टर केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु
30. सर्वप्रथम वोटो का प्रयोग U.N.O. में किस देश के द्वारा किया गया ?
(A) फ्रांस
(B) इंगलैण्ड
(C) अमेरिका
(D) रूस
JOIN NOW
31. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?
(A) 4 वर्षों का
(B) 5 वर्षों का
(C) 6 वर्षों का
(D) 9 वर्षों का
32. संयुक्त राष्ट्रसंघ में प्रथम महिला अध्यक्ष किसे निर्वाचित किया गया ?
(A) ऐनी बेसेन्ट
(B) सरोजनी नायडू
(C) अमृता कौर
(D) श्रीमति विजयलक्ष्मी पंडित
33. U.N.O. के कितने प्रमुख अंग है ?
(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 8
34. सुरक्षा परिषद् में कितने स्थायी सदस्य है ?
(A) 10
(B) 5
(C) 8
(D) 10
35. सुरक्षा परिषद् में कितने अस्थायी सदस्य है ?
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20
36. U.N.O. में अधिकृत भाषाओं की संख्या है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6
37. भारत में दूसरी बार परमाणु परीक्षण किस वर्ष किया गया ?
(A) 1985
(B) 1990
(C) 1995
(D) 1998
38. ‘चुखा’ किन दो देशों की संयुक्त जल विद्युत परियोजना है ?
(A) भारत एवं भूटान
(B) भारत एवं फगानिस्तान
(C) पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान
(D) भारत एवं बंगलादेश
39. गांधी जी किस जाति के थे?
(A) चमार
(B) धोबी
(C) बनिया
(D) पंडित